top of page

🌸


ree

इस भीड़ भरी दुनिया से,

दो पल अलग चल कर के तो देखो ।

इस भारी भरकम जीवन से,

दो पल सुकून के निकाल कर तो देखो ।

हर पल हसीन लगने लगेगा,

खामोशियाँ भी सुनाई देने लगेंगी,

अपनी मुसकुराहटों मे अलग सा नूर पाओगे,

एक पल इत्मिनान से खुद से रूबरू हो कर तो देखो ।


🖋️Shivani Thakur


Recent Posts

See All
Begaane

जब तुम्हे जरूरत थी तो तुम्हारे पुकारने से पहले हाज़िर होते थे, तबीयत खराब तुम्हारी होती थी, रातों को हम ना सोते थे, कैसे भुला दिया वो दिन...

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page