Begaane
- Avi Arora
- May 17, 2020
- 1 min read
जब तुम्हे जरूरत थी
तो तुम्हारे पुकारने से पहले हाज़िर होते थे,
तबीयत खराब तुम्हारी होती थी,
रातों को हम ना सोते थे,
कैसे भुला दिया वो दिन तुमने
जब साथ जीने मरने के वादे किए थे,
जब निभाने नहीं थे फिर क्यू झुटे इरादे किए थे,
हर बार मुझे बोला करते थे
तुम्हारे बिना कोई नहीं मेरा,
आज कहा से कोई और
निकल आया तेरा
तोड़ दिया ना दिल
अब तो खुश हो तुम
या अब मरते हुए देखना चहोती हो
#अवि अरोरा
Comments